DESH KI AAWAJ

अजमेर से दिल्ली दादा स्वामी के सत्संग में जा रही बस जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हुई हादसे का शिकार

अजमेर से दिल्ली दादा स्वामी के सत्संग में जा रही बस जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हुई हादसे का शिकार

घायलों में अधिकांश लोग अजमेर के,मृतकों में एक महिला बताई जा रही ब्यावर निवासी

गंभीर स्थिति में 17 घायलों को किया जयपुर रेफर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर से दिल्ली दादा स्वामी के सत्संग में जा रही बस जयपुर – दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें 3 व्यक्तियों की मौत मौके पर ही हो गई । वहीं 46 लोग घायल हो गए। गम्भीर स्थिति में 17 लोगों को जयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार कोटपूतली में कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार सुबह करीब 5 बजे यह हादसा हुआ।
हादसे में ज्यादातर अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा के यात्री घायल हुए हैं।

घायलों की सूची

अजमेर निवासी सुशीला (55), जेठालाल, उदराम (55), मधु चौधरी (65), कौमल खिलाड़ी (60) समेत 17 घायलों को जयपुर रेफर किया गया है। इनके अलावा अजमेर निवासी देवी दास लालवानी (56), ब्यावर निवासी गणपत लाल अमृत (54), अजमेर के नसीराबाद निवासी जगदीश (53), अजमेर निवासी ज्ञान देवी (40), मोखमपुरा (अजमेर) निवासी हीरा सिंह (50), अजमेर निवासी सखी देवी (40). रमेश
शंकर लाल (60), अजीत मुलानी, ईश्वर चंद्र (40), दरियाव (60), मधु सिंधी (62), बागौर (भीलवाड़ा) निवासी भेरूलाल (66), सुरेंद्र (24), ब्यावर निवासी वरुण (20), भीलवाड़ा निवासी राजेंद्र कुमार (36), अजमेर निवासी सुनीता शर्मा (31), रेनू सिंधी (62), प्रमिला (40), भीलवाड़ा निवासी कुंदन मल खटीक (50), अजमेर निवासी कशिश (45), राजेंद्र सिंह राठौड़ (58), वीर सिंह (68), शारदा मौर्य (46), अनीशा (18), मीरा
मंजू (61), नीतू भाटी (41), शिवजी (41), भीलवाड़ा निवासी मन्ना देवी (55), प्रहलाद आचार्य (63), निवेदिता (22), रवीना (45), ब्यावर निवासी नवरतमल (57), पृथ्वीराज (73), अजमेर निवासी राम सिंह (50), उत्तमचंद (62), नारायण (59) और भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल (45) घायल हो गए।

admin
Author: admin