DESH KI AAWAJ

बासक बाबा धाम पर 121 दिन से चल रही अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ

बासक बाबा धाम पर 121 दिन से चल रही अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड , राधास्वामी सत्संग न्यास के पीछे स्थित बासक बाबा धाम पर 121 दिन से चल रही अखण्ड रामायण पाठ का समापन शनिवार को हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुई । धाम उपासक रणजीत महाराज ने बताया कि बासक बाबा धाम पर अंखड रामायण के 121 पाठ संत राम दास जी महाराज खारी के लाम्बा के सानिध्य में सम्पन्न हुऐ । अंखड रामायण पाठ गुप्त नवरात्रि से प्रारम्भ हुआ जो देव उठनी ग्यारह तक चली । चार माह चली इस अखण्ड रामायण के पाठक ताराचंद शर्मा , गोपाल महाराज केरिया, छोटूराम महाराज केरिया व सोहनदास महाराज रहे । रामायण पाठ का समापन यज्ञ आचार्य पंडित दिनेश दाधिच देरांठू के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ । जिसमें हवनकुंड पर जोड़ें बिठाए गए व मंत्रोच्चारण किया एवं राम रक्षा स्त्रोत पाठ की आहुतियां देकर पूर्णाहुति की गई। इसके पश्चात ब्रह्म भोज व प्रसादी कार्यक्रम सम्पादित हुआ । इस कार्यक्रम मे मन्दिर समिति के मुरली गुर्जर , सुभाष सोनी , नवल मेहरा , रणजीत जाट , टोनी सोनी , शेखर सोनी , नन्दकिशोर सोनी , रामधन जाट आवडा सहित सभी भक्त गणो का विशेष सहयोग रहा ।

admin
Author: admin

20:06