जीणमाता के 15 वे विशाल भण्डारे का 14 जून को होगा आयोजन
जीणमाता के 15 वे विशाल भण्डारे का 14 जून को होगा आयोजन
ग्राम बसई चौहान मे हवन, कलश, यात्रा सहित होगा भण्डारे का आयोजन
सुखराम मीणा /दिव्यांग जगत
बानसूर उपखंड के ग्राम बसई चौहान मे हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी 15 वे विशाल भण्डारे का आयोजन 14 जून, मंगलवार को प्रात: 11.15 से किया जा रहा है! आयोजक जगदीश प्रसाद भगत जी ने बताया इस भंडारे में दूर दराज के हजारों श्रद्धालु श्रद्धा से भाग लेते है एवं अपनी मन्नत पूरी होने की मनोकामना करते है!


