DESH KI AAWAJ

हुकुमचन्द पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया

हुकुमचन्द पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । शिक्षा-पथ, बीर चौराहा स्थित हुकुमचन्द पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय प्रो. टी. के. माथुर एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व कार्यकारी सम्पादक, अमर उजाला, वाराणसी संस्करण (उ.प्र.) विरेन्द्र आर्या एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्याम कुमार कपूर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । संस्था निदेशक डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा एवं संस्था सचिव डॉ. वेद प्रकाश ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं सरस्वती वंदना के साथ साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. माथुर ने विद्यार्थियों से अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को लगन और मेहनत से जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। वहीं श्याम कुमार कपूर ने विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु सीबीएसई द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। विरेन्द्र आर्य ने कार्यक्रम को सराहा और उनको जीवन में सफल होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य आकर्षण दीप शिक्षा के जगमगाते है, उड़िया नृत्य एवं राष्ट्र एकता को प्रदर्शित करते हुए सभी राज्यों के प्रमुख नृत्यों को पेश किया। कार्यक्रम में वेलकम डांस एवं राजस्थानी गीत प्रस्तुत किया। इसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रपति माननीया द्रोपदी मुर्मु की जीवनी को नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के अंतर्गत बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार मंथन देवनाथ को दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट डांसर का अवार्ड मधु यादव को दिया गया । वही बेस्ट एथलीट का अवार्ड छात्रा वर्ग में कुमकुम तंवर , छात्र वर्ग में आशीष सैनी को दिया गया। इसी प्रकार बेस्ट हाउस की ट्राफी रमन हाउस को प्रदान की गई। सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के सीबीएसई रिजल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती हेमलता पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

admin
Author: admin