DESH KI AAWAJ

श्री भगवती लाल संचेती का हुआ नेत्रदान – तेयुप चलथान

श्री भगवती लाल संचेती का हुआ नेत्रदान – तेयुप चलथान

विकेश दक / दिव्यांग जगत

दिनांक 8 अगस्त, 2022
चलथान,अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मुख्य तीन आयाम सेवा ,संस्कार ,संगठन और सेवाकीय कार्य निमित अभातेयुप की सक्रिय शाखा तेरापंथ युवक परिषद चलथान के सहयोग से सहाड़ा निवासी चलथान प्रवासी चक्षुदाता स्वर्गीय श्री भगवतीलाल संचेती का मरणोपरांत नेत्रदान पारिवारिक जनों, धर्मपत्नी रोशनदेवी, पुत्र अरविंद कुमार, किशन कुमार की सहमति से रोटरी क्लब आय बैंक के सहयोग से कराया गया। तेरापंथ युवक परिषद, चलथान के नेत्रदान संयोजक दिनेश गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि चलथान का संचेती परिवार एक प्रतिष्ठित परिवार है व साथ साथ स्व.श्री भगवतीलाल संचेती धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले व्यक्तित्व थे । उनका 73 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया । सभा अध्यक्ष श्री दिनेश बाबेल , तेयुप परामर्शक श्री प्रकाश नौलखा एवं दिनेश गांधी की प्रेरणा से पारिवारिक जनों ने नेत्रदान जैसे महादान में सहयोग प्रदान कर मानवीय सेवा का महनीय कार्य किया है। तेयुप अध्यक्ष राकेश दक ने बताया कि हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा व महामंत्री पवन मांडोत के नेतृत्व में अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद पूरे भारत और नेपाल में अपनी 350 शाखा परिषदों के साथ कार्यरत है । विदित हो एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो अंधकारमय जीवन रोशन होते हैं । नेत्रदान से जुड़ी कई भ्रांतियां का समाधान करते हुए अभातेयुप नेत्रदान प्रभारी – ने बताया नेत्रदान में आँखें नहीं बल्कि उनके नीचे कॉर्निया की हल्की सी परत निकाली जाती है जो किसी भी प्रकार से शारिरिक ढांचे को प्रभावित नही करती, किसी का भी नेत्रदान हो सकता है, मृत्युपरांत छह घंटे के अंदर इसको आई बैंक की मदद से संपादित करवाना होता है । गौरतलब है कि संपूर्ण भारत में नेत्रदान के लिए कभी भी तेरापंथ युवक परिषद की किसी भी शाखा से संपर्क किया जा सकता है । इस नेत्रदान में सभा अध्यक्ष दिनेश बाबेल एवं तेयुप परामर्शक ज्ञान दुगड़ का विशेष सहयोग रहा। पूरी जानकारी तेयुप मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा दी गई ।

admin
Author: admin