DESH KI AAWAJ

Jio Phone : दो साल तक रिचार्ज से आजादी,फ्री में करो बात

  • JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये के 4G फीचर फोन प्लान कई फायदे दे रहे हैं
  • ग्राहकों को 1999 रुपये में मिलेगा JioPhone और 2 साल के लिए अनलिमिटेड सर्विस
  • जियो रिचार्ज में फ्री अनलिमिटेड कॉल और डेटा शामिल है

Reliance jio ने अपने सस्ते प्रीपेड प्लान्स (Low Cost Prepaid Plans) से टेलीकॉम मार्केट में तहलका मचा रखा है। जियो अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन प्लान पेश कर रहा है जो कि जियोफोन यूजर्स के लिए बिल्कुल बेहतरीन है। यह प्लान यूजर्स को बार-बार फोन रीचार्ज करने की समस्या से बचाते हैं। आज हम आपको JioPhone के 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले फीचर फोन प्लान के फायदों के बारे में बताएंगे।

जियोफोन 1499 रुपये वाले प्लान के लाभ

Jio नए जियोफोन ग्राहकों को एक साल के लिए 1,499 रुपये में असीमित सेवा प्रदान करता है। जियो सब्सक्राइबर्स को 1,499 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉल और 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी एक साल के लिए रिचार्ज से मुक्ति। इसके अलावा अगर कंपनी 1,499 रुपये का प्लान लेती है तो जियो फोन पर फ्री में ऑफर किया जा रहा है।

जियो का 749 रुपये वाला प्लान भी है। ग्राहकों को 749 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें JioPhone ग्राहकों को 1 साल के लिए सभी बेनिफिट्स अनलिमिटेड मिलेंगे। जियो फोन के ग्राहक 749 रुपये में 1 साल की अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेटा प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं।

जियोफोन 1999 रुपये वाले प्लान के लाभ

ग्राहकों को JioPhone सिर्फ Rs 1999 में कंपनी की ओर से दिया जा रहा है, इसके साथ उन्हें 24 महीने यानी 2 साल तक अनलिमिटेड सर्विस भी मिलेगी। उस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (प्रति माह 2GB हाई-स्पीड डेटा) शामिल है। कंपनी का दावा है कि एक बार प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहकों को 2 साल तक रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा।

admin
Author: admin