DESH KI AAWAJ

लाडनूं थाना पुलिस ने अपहरण व पोक्सो एक्ट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिका को दस्तयाब कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

लाडनूं थाना पुलिस ने अपहरण व पोक्सो एक्ट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिका को दस्तयाब कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

रणजीत राम / दिव्यांग जगत

लाडनूं। थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि इस संबंध में 15 मई को लाडनूं पुलिस थाने में एक मामला दर्ज हुआ था। जिसमें नाबालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का एक युवक पर आरोप लगा था। दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कॉल डिटेल के पर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि 23 तारीख को नाबालिका व आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के अमरावती में आ रही थी। जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया गया। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद फिर एक बार लोकेशन चेंज होते हुए हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, विजयवाड़ा, मध्य प्रदेश सहित अलग-अलग जगह कि मिली। इस दौरान पुलिस ने इनके संपर्क में आए सभी लोगों से गहन पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर 30 तारीख को इनके लोकेशन डीडवाना मिली। जिस पर पुलिस की टीम ने नाबालिका को डीडवाना से दस्तयाब कर लिया गया। वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी रामचंद्र पुत्र जगदीश जाति जाट मणू गांव का निवासी है।


थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जांच के बाद पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आगे का अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल के आधार पर जब टीम को अमरावती भेजा गया। उसके बाद लगातार कॉल ट्रेस की जा रही थी। जिसके बाद लोकेशन बदलती गई। लेकिन पुलिस टीम के द्वारा तलाश जारी रही। इस दौरान पुलिस की टीम कई राज्यों में अलग अलग स्थानों पर जाकर खोजबीन की। पुलिस ने बताया कि इनके संपर्क में आए लोगों से जब पूछताछ की तो इन से जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आई। लगातार एक सप्ताह की तलाशी के बाद आरोपी को डीडवाना से पकड़ लिया गया।
नाबालिगा को दस्तयाब व आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो के अलावा हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रामधन, सुरेंद्र सिंह, कमलेश, गोपाल राम, बाबूलाल सहित महिला कॉन्स्टेबल किरण शामिल रही।

admin
Author: admin