DESH KI AAWAJ

नसीराबाद बार एसोसिएशन चुनाव में सुखदेव चौधरी बने तीसरी बार अध्यक्ष

नसीराबाद बार एसोसिएशन चुनाव में सुखदेव चौधरी बने तीसरी बार अध्यक्ष

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद बार एसोसिएशन के चुनाव मे पूर्व अध्यक्ष सुखदेव चौधरी फिर अध्यक्ष बने।
चुनाव प्रभारी दिनेश मेहरा ने बताया कि चुनाव में कुल 103 मतदाताओ में से 100 मताधिकारीयो ने मतदान किया। जिसमें सुखदेव चौधरी को 62 मत व राजेश सुखरिया को 37 मत मिले वह एक मत खारिज हो गया। जिसमें सुखदेव चौधरी 25 मत से विजय घोषित किए गए। पूर्व में उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजेश लखन , सचिव पद पर एडवोकेट आशीष अजमेरा, सहसचिव पद पर एडवोकेट रमेश रावत , पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट राजेश गौमा व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में वसीम कुरैशी निर्विरोध चुने गए थे । एडवोकेट सुखदेव चौधरी के तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने चौधरी का माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर बधाई देते हुए स्वागत किया।

admin
Author: admin