नसीराबाद महाविद्यालय मे राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत युवाओं से लिए सुझाव
नसीराबाद महाविद्यालय मे राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत युवाओं से लिए सुझाव
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के गोविन्द सिह गुर्जर महाविद्यालय मे मगलंवार को राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने तथा युवाओं को प्रदेश के सर्वोगीण विकास मे सहभागिता के उद्देश्य से महाविद्यालय मे विधार्थियों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक मे विधार्थियों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई । विधार्थियों द्बारा प्रपत्र के द्बारा अपने अपने सुझाव भी दिये गए । साथ ही महाविद्यालय स्टाफ के द्बारा भी सुझाव प्रेषित किये गए । प्राप्त सुझावों को संकलित कर महाविद्यालय द्बारा सुझावों की एक रिपोर्ट भी तैयार की गई । जिसे सुझावो को अमल मे लाने हेतू विभाग को भेजा जायेगा । महाविद्यालय प्राचार्य श्री मति सोनाली गोयल एवं कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सीमा गर्ग ने भी राजस्थान मिशन 2030 के अन्तर्गत अब तक महाविद्यालय मे विभिन्न गतिविधियों , कार्यक्रमो की जानकारी भी विस्तृत रूप से दी। अंत मे प्रभारी द्बारा सभी का आभार प्रकट किया गया ।