DESH KI AAWAJ

रामपुरा तेजाजी धाम पर लगाया शुगर पौधा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

रामपुरा तेजाजी धाम पर लगाया शुगर पौधा

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के विख्यात तेजाजी धाम रामपुरा ( लोहरवाड़ा ) में शुगर पौधा लगाया गया । गादीपति रतनलाल महाराज के सानिध्य में आयोजित धाम पर हरित क्रांति व शुद्ध वातावरण व शुद्ध आक्सीजन सब जन को मिले की प्रेरणा देते हुए गादीपति महाराज ने धाम पर शुगर पौधा लगाकर हरित क्रांति को बढावा दिया । इस मौके पर घीसू सिंह रावत , ठेकेदार सुखदेव मेघवंशी दिलवाड़ा , व्यवस्थापक गोकुल सैनी , पत्रकार मनोज शर्मा ,रामलाल गुर्जर , गोपाल बाजेदार के साथ ग्रामीण व भक्त गण मोजूद थे ।

admin
Author: admin

08:16