उपखण्ड नसीराबाद 7 दिवस बाद हो जायेगा भिक्षा मुक्त
उपखण्ड नसीराबाद 7 दिवस बाद हो जायेगा भिक्षा मुक्त
आमजन को आपत्ति हो या भिक्षुक की जानकारी हो तो उपखण्ड कार्यालय को दे जानकारी
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र को भिक्षा वृत्ति से मुक्त करने हेतू चल रहे अभियान के तहत कई भिक्षा मांगने वाले परिवारों को भिक्षा वृत्ति से मुक्त कर सरकार द्बारा जारी नरेगा आदि योजना से जोडकर स्वालंबी बनाया जा रहा है । उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद अंशुल आमेरिया ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्षेत्र को 7 दिवस पश्चात भिक्षा मुक्त क्षेत्र घोषित करना प्रस्तावित किया है । जिसके लिए अगर किसी आमजन को कोई आपत्ति हो या कई कोई भिक्षा मागते हुए कोई व्यक्ति नजर आए तो उसकी जानकारी उपखण्ड कार्यालय नसीराबाद को दे। क्षेत्रवासियों की ओर से कोई आपत्ति नहीं मिलने पर 7 दिवस पश्चात क्षेत्र को भिक्षा वृत्ति मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया जायेगा जानकारी दी ।