सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास
सामुदायिक भवन का हुआ शिलान्यास
पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत
शाहजहांपुर//, मुंडावर उपखंड क्षेत्र व जसाई ग्रामपंचायत के नांगल ऊदिया गांव में मंगलवार को सामुदायिक भवन का शिलान्यास सरपंच संघ प्रदेश महा सचिव सरपंच वीरेन्द्र शर्मा उर्फ वीरू पण्डित के मुख्य आतिथ्य में किया गया। पण्डित ने बताया कि नांगल ऊदिया में ग्रामीणों की मांग व सार्वजनिक हित के लिए सामुदायिक भवन के निर्माण की महति आवश्यकता थी। जिसकी जिला परिषद मद से मिली स्वीकृति के बाद शिलान्यास विधिवत पूजन कर किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर व सरपंच वीरेंद्र शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रकाश नेता, यादवेंद्र उपाध्याय ,लखमी डागर, राजू पंडित, विजय गुप्ता, सुखीनंद शर्मा, यशवंत, बिजेंद्र शर्मा, लोकेश, राजू मिस्त्री,धनीराम, वीरसिंह, हनुमान , महेन्द्र जोगी,शिवलाल पंच सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित उपस्थित रहे।
