उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद ने किया इन्दिरा रसोई एवं रैन बसेरे का औचक निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद ने किया इन्दिरा रसोई एवं रैन बसेरे का औचक निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया ने मगंलवार को नसीराबाद नगरपालिका हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्थित इन्दिरा रसोई (रसोई संख्या – 96) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक्य शिक्षण एंव जन कल्याण समिति, ब्यावर (अजमेर) के प्रतिनिधि हंसराज प्रजापत द्वारा इन्दिरा रसोई में भोजन तैयार करने हेतु एवं वितरण किये जाने हेतु पृथक – पृथक कक्ष का मुआयना करवाया गया। इसी क्रम में एसडीएम आमेरिका द्वारा स्वयं कूपन कटवाकर भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता की जांच की गयी। जिसमे भण्डार सामग्री, जल व्यवस्था, कूपन व्यवस्था की भी ऑनलाईन ट्रेकिंग की जाकर आवश्यक दिशा निर्देष जारी किये । साथ ही सीसीटीवी कैमरे को पुनः शुरु करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान आगन्तुक पंजिका संधारण, महिला – पुरुष हेतु अलग अलग रहने की व्यवस्था, सर्दी से बचाव हेतु बिस्तर व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशि निर्देश जारी किये गये।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रातरतन रैगर एवं नगरपालिका प्रशासन उपस्थित रहें।