DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 66 वी पुण्यतिथि मनाई

नसीराबाद मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 66 वी पुण्यतिथि मनाई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद मे मगंलवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि बडे हर्ष व उल्लास से मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रथम पालिकाध्यक्ष श्रीमती शारदा मित्तल वाल गोमा व विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक थे वही अतिथि महावीर वर्मा , रामलाल जीनगर , भीम सेना तहसील अध्यक्ष गगनदीप पचेरवाल रहे । कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि ने बाबा साहब की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर व देशभक्ति के नारे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा मित्तल वाल गोमा ने शिक्षित बनो , संगठित रहो वे संघर्ष करो की बात कही तथा बताया कि महान पुरुष की आयु कम हो लेकिन इसके कार्य महान होने चाहिए । इसी के साथ उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला व नमन कर श्रद्धांजलि दी । विशिष्ट अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी उमेश पारीक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बाबा साहब ने पूरे देश का संविधान लिखा । जिसे पूरा विश्व का स्मरण कर रहा है ।उन्होंने बाबा साहब को कोटि कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम में पूर्व तहसीलदार कालूराम सुनारीवाल , टीकम चंद सांखला , ज्योतिबा फुले ब्रिगेड अध्यक्ष तिलोक चंद सैनी , अरुणा गोस्वामी , एडवोकेट राजेश गोमा , हरीश गोमा , एडवोकेट गोवर्धन , महेश खींची , प्रेमचंद , जयप्रकाश , विष्णु सैनी , देवाराम सैनी , योगराज , मूलचंद प्रेमी आदि उपस्थित थे । वकार्यक्रम के अंत मे पूर्व संस्था अध्यक्ष मुक्ति लाल जीनगर ने सभी का आभार व्यक्त किया और बाबा साहब के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर दिल से याद किया । उन्होंने सभी को बाबा साहब पुण्यतिथि को अमर बनाने के लिए अपने प्रतिष्ठानों वह घरों पर एक दीप प्रज्वलित करने की अपील की । जिससे बाबा साहब को सच्ची श्रृद्धांजलि अर्पित हो ।

admin
Author: admin