देरांठू मे लापता बालक का अभी तक नही लगा सुराग
मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू मे लापता बालक का अभी तक नही लगा सुराग
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीकी ग्राम देरांठू निवासी कैलाश बैरवा पुत्र पांचू बैरवा का पुत्र सत्यनारायण बैरवा 4 सितम्बर को सुबह 10 बजे घर से लापता हो गया था । उसे घर गायब हुए 24 दिन हो गए । परिजनो ने ग्राम के साथ अपने सभी रिश्तेदारों व मिलने वालो के देख लिया । लेकिन बालक का पत्ता नही मिला । परिजनो ने लापता बालक की नसीराबाद सदर थाना मे रिर्पोट दर्ज करा रखी है । बालक के नही मिलने परिजनों का रो रो के हाल बुरा हो रखा है । परिवार जन अपने सब काम धाम छोडकर प्रतिदिन आस पास के गांव मे जाकर पूछने के साथ हाईवे से आने जाने वाले ट्रक टेलर वालो से फोट़ो दिखाकर जानकारी ले रहे है । अगर किसी व्यक्ति को यह लडका नजर आये तो नसीराबाद ग्रामीण थाने मे सूचना के साथ उसके भाई कालुराम जिसका फोन नम्बर 8955604976 यह है सूचना दे ।