शहीद हैड कांस्टेबल हरिसिंह काजला की मूर्ति का अनावरण
शहीद हैड कांस्टेबल हरिसिंह काजला की मूर्ति का अनावरण
संवादाता सुधीर शर्मा सीकर जिले के जेरठी गांव में रविवार को शहीद हैड कांस्टेबल हरिसिंह काजला बीएसएफ कमांडो की मूर्ति का अनावरण शहीद हरिसिंह रा.उ.मा.विधालय में शहीद स्मारक पर किया गया । हरिसिंह जी आपरेशन ब्लूस्टार 1984 में शहीद हुए थे। इनका जन्म 18जुलाई 1949मे सीकर जिले के जेरठी गांव में हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत मूर्ति अनावरण कर सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। तथा भारत माता व शहीद हरिसिंह अमर रहे के नारों से पुरा शहीद स्मारक गुंज उठा स्कूल की बच्चियों ने गायन प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा अध्यक्ष -पूर्व अतिरिक्त निदेशक सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान कर्नल राजेश भुकर विशिष्ट अतिथि- प्रेम सिंह बाजोर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड राजस्थान सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल पीएस जाट अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सीकर पूर्व विधायक फतेहपुर नंदकिशोर महरिया भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम जी रणवां पूर्व विधायक धोद गोवर्धन वर्मा सुनीता रणवा प्रधान धोद व दयाराम जी महरिया शहीद विरांगना मनकोरी देवी गांव के सरपंच बोदुराम जी व गांव के ग्रामीण जन भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने शहीद विरांगना को शाल उढाकर व शहीद के तिनों लड़कों को माला पहनाकर स्टेज पर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों व सांसद महोदय ने सेना के शोर्य व पराक्रम के बारे मे बताया व प्रेम सिंह जी बाजोर ने कहा शहीद को सबसे पहले पुजा जाना चाहिए नंदकिशोर जी महरिया ने कहा आज शहीद की याद में आंखें नम हो गई लेफ्टिनेंट जनरल कटेवा जी ने आपरेशन ब्लूस्टार के बारे में बताया जिसमें हरिसिंह जी काजला शहीद हुए उसके बारे में विस्तार से बताया गया।साथ में बॉलीबॉल व कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया ।साथ में अतिथियों को शहीद परिवार व कमेटी की तरफ मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संचालक सरोज जी व सुलतान जी को मंच पर सम्मानित किया गया।

