DESH KI AAWAJ

स्टेट हाइवे नसीराबाद-केकड़ी- देवली एंव दौसा – दूदू – नागौर हो राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमौन्नत -सासंद भागीरथ चौधरी

स्टेट हाइवे नसीराबाद-केकड़ी- देवली एंव दौसा – दूदू – नागौर हो राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमौन्नत -सासंद भागीरथ चौधरी

अन्तरिम बजट सत्र में नियम 377 के माध्यम से उठाया जनहित का मुद्दा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने संसद में अन्तरिम बजट सत्र के दौरान सोमवार को नियम 377 के माध्यम से स्टेट हाइवे सं. 26 नसीराबाद-केकड़ी-देवली एंव स्टेट हाईवे सं. 2 दौसा – दूदू – नागौर को चार लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमौन्नत कर करने का मुद्दा उठाया , लेकिन संसद में हंगामा होने के कारण विस्तृत चर्चा नही हो पाई । सांसद श्री चौधरी ने सदन को लिखित में अवगत कराया कि    संसदीय क्षेत्र अजमेर में स्थित स्टेट हाईवे संख्या 26 जो वर्तमान में एन एच 79 के समीप नसीराबाद बाई पास  किमी 20 से प्रारंभ होकर सरवाड़ , केकड़ी , सावर होते देवली तक जाकर एन.एच.12 टोंक – कोटा मार्ग किमी 167 पर मिलता है, इस स्टेट हाईवे 26 की कुल लम्बाई 99 किमी है। जिसकी वर्तमान केरिजवे 7.00 मीटर चौडाई में है और एन एच 79 को एन एच 12 से आपस में मिलाता भी है। वहीं दूसरा स्टेट हाईवे संख्या 2 जो वर्तमान में दौसा से कुचामन वाया लालसोट, चाकसू, फागी मौजमाबाद, दूदू, नरैना एवं सांभर होते हुए जाता है। उक्त स्टेट हाईवे मार्ग पूर्वी राजस्थान के दौसा – भरतपुर को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के नागौर को भी जोड़ रहा है। इस प्रकार दोनो स्टेट हाईवे से वाहन चालकों को अत्यधिक समय, ईंधन एवं धन में मितव्ययता हो रही है, इसके साथ ही अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रेफिक का दबाव भी कम हुआ है। उक्त दोनो स्टेट हाईवे  मार्ग पर आने जाने से आम जन एवं वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से लम्बी दूरी का रास्ता भी तय नहीं करना पड़ रहा है। यदि उक्त दोनो स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कर दिये जाते है तो पश्चिमी राजस्थान के साथ साथ पंजाब राज्य आदि आने जाने वाले साधन सीधे भरतपुर, आगरा, कानपुर आ जा सकेंगे।वहीं दूसरी ओर अजमेर का सीधा कोटा होते हुए ग्वालियर से कम दूरी होने के साथ साथ सीधा जुड़ाव भी हो जाएगा ।  अतः स्टेट हाईवे सं.26 नसीराबाद-केकडी-देवली एंव स्टेट हाईवे सं. 02 दौसा-दूदू-नागौर को अविलम्ब राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत कराने की घोषणा करा कर  संसदीय क्षेत्र अजमेर के वांशिदों को समुचित आवागमन का समग्र लाभ प्रदान करावे।

admin
Author: admin