राज्य सरकार ने शहर जैसी सुविधाएं गांवों में उपलब्ध करवा दी, इसका खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं- सुश्री सविता पूनियां,
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
राज्य सरकार ने शहर जैसी सुविधाएं गांवों में उपलब्ध करवा दी, इसका खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं- सुश्री सविता पूनियां, भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान
भादरा उपखंड के गांव भिरानी में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोली भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सुश्री सविता पूनियां
–नियामत जमाला–
भादरा, 9 अगस्त /राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के शुभारंभ का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को भादरा उपखंड क्षेत्र के भिरानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सुश्री सविता पूनियां थी। विशिष्ट अतिथि भादरा विधायक बलवान पूनियां,उप प्रधान बलवान फगेड़िया, जिला कलैक्टर नथमल डिडेल,एसडीएम श्रीमती शकुंतता पचार, बीडीओ देशराज, तहसीलदार जय कौशिक, भादरा ब्लॉक प्रभारी उपवन संरक्षक करण सिंह काजला व जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह थे।
समारोह में सुश्री सविता पूनियां ने खेलों के शुभारंभ को लेकर ध्वजारोहण किया। इस दौरान शपथ ग्रहण करवाई गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कबड्डी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जिले के ब्रांड एंबेसडर नगेन्द्र सिंह को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री सविता पूनियां ने कहा कि राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को खेल के अच्छे अवसर प्रदान किए हैं। गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। इसका फायदा खिलाड़ी उठाएं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को लगातार मेहनत करने की सीख देते हुए कहा कि मैं छह साल की उम्र से हॉकी खेल रही हूं और अब भी प्रतिदिन उतनी ही मेहनत करती हूं। अगर आप एक मुकाम पर पहुंच कर मेहनत करना छोड़ दोगे तो पिछड़ जाओेगे। आज मेरी जगह लेने के लिए तीन और गोलकीपर तैयार हैं जो कड़ी मेहनत कर रही हैं। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से खूब मेहनत करने और परिजनों को भी अपने बच्चों का आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मेरे घर में मेरे दादा जी और पिताजी ने मेरा पूरा सपोर्ट किया। मेरे चाचा का देहांत हो गया था और दादा बहुत परेशान रहने लगे थे लेकिन मेरी सफलता से उन्हें बहुत खुशी मिलती थी। समारोह को संबोधित करते हुए भादरा विधायक का. बलवान पूनियां ने कहा कि हमारी बेटी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही है। यह हमारे लिए गौरव की बात है और बड़ी खुशी की बात है। साथ ही कहा कि हम राज्य सरकार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की ब्रांड एंबेसडर सुश्री सविता पूनियां को बनाने के लिए पत्र लिखेंगे। उन्होंने एक बच्चे के द्वारा जिला कलैक्टर के आगे रखी पानी की बोतल से पानी पीने को लेकर उसके आत्मविश्वास की दाद देते हुए खिलाड़ियों को भी इसी तरह के आत्मविश्वास से लबरेज रहने की सीख दी।
जिला कलैक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि भारत की महिला हॉकी टीम की कप्तान आज हमारे साथ इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रही हैं। इनके संघर्ष से सभी को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के आयोजन में मेजर ध्यान चंद समिति व उसके अध्यक्ष सुभाष बेनीवाल , ग्राम पंचायत और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिरानी के स्टाफ का विशेष योगदान रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल विनोद कुमार साहू व उनकी टीम के साथ साथ सुभाष पूनियां, विकास बेनीवाल ,सोनू खान व नवीन जांगिड़ आदि ने व्यवस्थाओं आदि सहयोग किया। समारोह में आयोजन के लिए भामाशाह रामेश्वरलाल काकड़ ने 51000 रूपये, औम प्रकाश कारेला ने 21000 रूपये, राजेन्द्र जलंधरा ने 21000 रूपये ,कुलदीप बेनीवाल ने21000 रूपये व सुरेन्द्र यादव ने11000रूपये का आर्थिक सहयोग दिया।मंच संचालन सुरेन्द्र बैनीवाल अध्यापक ने किया। ओलंपिक का उद्घाटन मैच कबड्डी की टीम आईडी नंबर 247707 व आईडी नंबर 105777 के बीच हुआ। जिसमें आईडी नंबर 247707 टीम ने 57-37 के स्कोर से मैच जीता।