DESH KI AAWAJ

खेल मानव के समुचित विकास के लिए जरूरी : सरपंच भंवर सिंह

झड़वासा में द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

खेल मानव के समुचित विकास के लिए जरूरी : सरपंच भंवर सिंह

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम पंचायत झड़वासा मे द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को पशु चिकित्सालय के नजदीक हाइवे 48 के पास शुभारम्भ हुआ ।
मैच प्रभारी व कैप्टन भीम सिंह गौड व मुख्य कार्यकर्ता सत्यनारायण भड़क, टोनू गौड व सुनील मेघवंशी ने बताया की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अब तक 16 टीमों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ओर अभी ओर भी टीमें आएगी , जिससे मैच रोमांचिक होने वाला है ।
शुभारम्भ मेंच में सरपंच भंवर सिंह गौड, गुरु नाना धूनी बाघसूरी के उपासक शंकर लाल जाट,पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, भामाशाह दिनेश सोनी, शेतान सिंह गौड, रामधन व नंदकिशोर पँवार द्वारा इसकी शुरुआत कई गईं ।
इस प्रतियोगिता का आगामी सोमवार , 12 फरवरी को समापन होगा । इस अवसर पर सरपंच भंवर सिंह गौड ने अपने उदबोधन में बताया की खेल मानव के समुचित विकास के लिए जरूरी है । इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है । इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को ट्रॉफी के साथ 11111 रूपये व द्वितीय विजेता को भी ट्रॉफी के साथ 5555 रूपये का पुरुष्कार प्रदान किया जायेगा ।
शुभारम्भ में सरपंच भंवर सिंह गौड द्वारा टोस प्रक्रिया के बाद मैच खेड़ी (भिनाय) के साथ जगपुरा (ढाणी) के बीच शुरू हुआ । इस मौक़े पर कालू जाट, पूर्व देराठू सरपंच दिनेश चौधरी सहित कई क्रिकेट खिलाडी उपस्थित थे।

admin
Author: admin