DESH KI AAWAJ

दिव्यांगों का मामला : विशेष योग्यजन आयुक्त ने RPSC को लिखा पत्र

दिव्यांगों के हितो पर फ़िर कुठाराघात, आयुक्त को लिखा पत्र

जयपुर- हाल ही में आरपीएससी द्वारा प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता भर्ती एवं वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में न्यूनतम 40 प्रतिशत उत्तीर्णांक अंक अनिवार्य किये गए है! लेकिन आरपीएससी द्वारा इसको दोबारा रिवाइज करके अनुसूचित जाति व जनजाति को 5 प्रतिशत कि छुट दे दी गई है! तथा उसी तर्ज पर रिवाइज करके भूतपूर्व सैनिकों को भी 10 प्रतिशत छूट दे दी गई है!
जबकि दिव्यांगजनों को स्कूल व्याख्याता प्रथम श्रेणी व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में दिव्यांगजनों को किसी भी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है! इस संदर्भ में सैकड़ो दिव्यांगजनो की पीड़ा को समझते हुए उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन जयपुर के अध्यक्ष उत्तम चंद जैन ने राजस्थान विशेष योग्यजन आयुक्त को दिव्यांगों के साथ इस प्रकार के भेदभाव की नीति ना अपनाते हुए विशेष योग्यजन आयुक्त राजस्थान सरकार को पत्र के माध्यम से विनम्र निवेदन किया गया है की इस संदर्भ में सैकड़ों दिव्यांगजनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके दिव्यांगजनों को अन्य की तरह प्रप्तांको मे छूट दिलवाई जाए।

पत्र

विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने उत्तम चंद जैन उम्मीद हेल्प लाइन फाउंडेशन जयपुर के पत्र को संज्ञान में रखते हुए उन्होंने सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर राजस्थान को इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहां की जिस तरह से प्रथम श्रेणी व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं भूतपूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत व 10 प्रतिशत अंको की छुट दी जा रही है ! इसी तरह दिव्यांगजनों को भी प्रप्तांको में विशेष छुट देकर राहत प्रदान करें !साथ ही सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग को कहां गया है की इस संबंध में उचित कार्रवाई कर कार्यालय को अवगत कराएं!

admin
Author: admin