DESH KI AAWAJ

दिव्यांगो के लिए विशेष अवसर , अब इस तरह से मिलेगा लाभ

कानपुर की परिवहन विभाग की सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा करेंगे दिव्यांग

कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले दिव्यांग लंबे समय से शहर की परिवहन विभाग की बसों में नि:शुल्क यात्रा की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर बुधवार को पार्टी ने चक्का जाम कर दिया। इसके बाद परिवहन विभाग ने दिव्यांगों को सिटी बसों में नि:शुल्क यात्रा करने का आदेश जारी कर दिया।

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के परिवहन निगम की सिटी बसों का चक्का जाम करने के बाद सिटी ट्रान्सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के परिवहन प्रबन्धक केके तिवारी ने सभी के कार्ड बनने तक निःशुल्क यात्रा सुविधा जारी रखने का निर्देश जारी कर दिया। इसके पहले महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी द्वारा दिव्यांगजन के साथ बसों का चक्का जाम करने के दौरान बस चढ़ाने की कोशिश की गयी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। प्रबन्धक के कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शान्त हुआ।

admin
Author: admin