DESH KI AAWAJ

एस. पी.सी. कैडेट दल ने किया उप कारागृह व रेलवे स्टेशन का भ्रमण

एस. पी.सी. कैडेट दल ने किया उप कारागृह व रेलवे स्टेशन का भ्रमण
-नियामत जमाला-
भादरा,4 मार्च/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादरा के एस.पी.सी.कैडेट दल ने सोमवार को भादरा  उप  कारागृह  व रेलवे स्टेशन  का भ्रमण किया  तथा विधिक व रेलवे  संबंधी जानकारियां प्राप्त की।  उपकारागृह भ्रमण के दौरान कैडेट्स ने विधिक जानकारियां ली। इस अवसर पर कैडेट्स को अपराध से दूर रहने की शपथ  भी दिलाई गई। इसके बाद  रेलवे स्टेशन के भ्रमण के दौरान स्टेशन मास्टर ने  कैडेट्स को रेलवे समय सारणी, ट्रैक बदलने , ट्रेन के रुकने, ट्रेन के सिग्नल , आरक्षण तथा टिकट संबंधी जानकारियां  दी एवं भविष्य में कभी भी बिना टिकट यात्रा नहीं  करने की सलाह दी । इस दौरान एस.पी.सी.प्रभारी रोहिताश कुमार तथा निरीक्षक संदीप मीणा मौजूद थे। फोटो- उपकारागृह के भ्रमण दौरान कैडेट

admin
Author: admin