किराए पर लेकर 10 ट्रेलरो को बेचा कबाड मे, हिन्दुस्तान जिंक मे लगाने का झासा देकर लिए किराए पर , राजकोट मे सभी ट्रेलरो को कबाडी मे बेच कटवाया
किराए पर लेकर 10 ट्रेलरो को बेचा कबाड मे, हिन्दुस्तान जिंक मे लगाने का झासा देकर लिए किराए पर , राजकोट मे सभी ट्रेलरो को कबाडी मे बेच कटवाया
आरोपी के विरुद्ध नसीराबाद सदर थाने मे हुआ मुकदमा दर्ज, पुलिस जुटी जांच मे
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिले के नसीराबाद क्षेत्र के रामसर से 10 ट्रेलर किराए पर लेकर कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ग्रामीणो को ये वाहन हिन्दुस्तान जिंक में लगाने का झांसा देकर लिए। बाद में इन वाहनों को राजकोट में बेच दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामसर निवासी सरफुद्दीन खान पुत्र मुंशी खान ने नसीराबाद सदर थाने मे रिपोर्ट देकर बताया- गांव के 10 वाहन 12 माह की अवधि के लिए हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया में लगाने के लिए ईश्वर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह जाट को दिए। ईश्वर सिंह ने बताया था कि उसने वाहन किशनलाल गाडरी पुत्र भगवान निवासी गाडरियों का मोहल्ला सुवानिया को देकर हिन्दुस्तान जिंक में लगवा दिए।
7 जून को पता चला कि ईश्वर सिंह व किशनलाल फ्रॉड आदमी है। उन्होंने हमारे वाहन धोखाधड़ी कर हमसे लेकर कबाड़ में कटाने के लिए बेचान कर दिए। किशनलाल से हमारे वाहनों के बारे में पूछताछ की उसने कहा कि वाहन राजकोट कबाड़ में बेच दिए। दुबारा वाहनों के बारे में पूछताछ की तो तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बच्छराज सिंह को सौंपी है।
वाहन संख्या व मालिक
आर.जे. 09 जीबी 3786 – इस्ताक अली
, आर.जे. 14 जीई 3299 – शाहरूख
, आर.जे. 27 जीबी 2129 – हसन मोहम्मद
, आर.जे. 36 जीए 3953 – अमरूद्दीन, आर.जे. 01 जीबी 6106 – समन्नूर खान
, आर.जे. 01 जीबी 6344 – युसुफ खान
, आर.जे. 20 जीए 5332 – ताजुद्दीन
, आर.जे. 27 जीबी 6547 – ताजुद्दीन
, आर.जे. 01 जीए 7425 – जहुर मोहम्मद,
आर.जे. 14 जीबी 5095 – रामप्रसाद मालिक है ।