DESH KI AAWAJ

केकड़ी में चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

केकड़ी में चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केकड़ी के कादेड़ा रोड स्थित पटेल मैरिज गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया । श्रीराम द्वारा चातुर्मास समिति केकड़ी के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में कथा वाचक रामस्नेही संत ईश्वर राम महाराज ने श्री कृष्णा जन्मोत्सव पर सभी भक्तो को धर्मोपदेश देते हुए कहा कि जब-जब अधर्म बड़ा है ,धर्म की हानि हुई, तब तब प्रभु ने अवतार धारण किया हैं । इसी प्रकार आताताई कंस का वध करने के लिए भगवान श्री कृष्ण अवतरित हुए । कथा के दौरान केकड़ी की पावन धरा पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया , बधाइयां बांटी गई, पंडाल में उपस्थित श्रोता मस्ती से झूम उठे। महिलाओं पुरुषों ने नृत्य के साथ हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय कारे लगाते रहे । कथा के दौरान छोटे मासूम से बच्चे ने श्रीकृष्ण का रूप धरा जिसने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । श्री श्रीमद् भागवत महाज्ञान गंगा की इस श्रृंखला मे वामन अवतार के माध्यम से दान की महिमा भी बताई गई । श्री रामद्वारा सेवा समिति की ओर से चल रही भागवत कथा के दौरान व्यास पीठ पर विराजमान रामस्नेही संतो का समाजसेवी राम गोपाल वैष्णव के नेतृत्व में वैष्णव समाज द्वारा एवम गोपाल लाल वर्मा के नेतृत्व में रेगर समाज द्वारा महाराज का शॉल एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया । साथ ही विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रतिनिधि के रूप में पधारे उनके भाई राजेश गौतम ने भी संतों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । कथा में कार्यकर्ता के रूप में राजू माली, श्याम सुंदर शर्मा, रामजस माली, छोटू प्रजापत, श्याम पाटोदिया, मुकेश विजयवर्गीय ,भागचंद चौधरी , धनराज चौधरी, बंशी लाल जांगिड़, दामोदर माली एवम रामद्वारा महिला मंडल की मीरा माली, सविता तोषनीवाल ,सुनीता मूणिया,वन्दना विजय ,सुमन विजय, निर्मला सोमानी, मैना वैष्णव, सरोज सोमानी, सुशीला सैनी ,आशा सैनी
हर्षिता माली, सूरोज विजय , संतोष विजय , पिकीं विजयवर्गी, रेनू खूटेटा,पुष्पा विजयवर्गी, कैलाश जैथल्या व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया ।

admin
Author: admin