DESH KI AAWAJ

Jhunjhunu में हुई शर्मनाक वारदात, महिला के साथ हो रहा सात साल से देह शोषण

Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं में एक शर्मनाक वारदात का मामला सामने आया है. झुंझुनूं कोतवाली में जिला मुख्यालय पर कार्यरत एक महिला चपरासी ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर सात साल से देह शोषण करने का मामला दर्ज करवाया है.

शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा (Surendra Degra) ने बताया कि उदयपुरवाटी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 35 वर्षीया महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति का देहांत हो चुका है और वह एक सरकारी कार्यालय में बतौर चपरासी के पद पर कार्यरत है. सात साल पहले उसकी मुलाकात बस में कुहाड़वास निवासी हरकेश योगी से हुई, जिसने उसे शादी का झांसा दिया और सात साल से वह उसका देह शोषण कर रहा है. अब हरकेश उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट भी करने लग गया है और रोज-रोज पैसे मांगकर परेशान करता है.

तीन दिन पहले आरोपी उसके घर से पैसे और जेवरात भी चुराकर ले गया. पुलिस ने हरकेश के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और गहने चुराने का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं महिला का भी मेडिकल करवा दिया गया है.

LALIT Kumawat
Author: LALIT Kumawat