मुसीबत में की गई सेवा ,सबसे बड़ा धर्म है:-डूडी
मुसीबत में की गई सेवा ,सबसे बड़ा धर्म है:-डूडी
युवा चौपाल ट्रस्ट के स्नेहमिलन का हुआ आयोजन
मोहन लाल हुडडा की रिपोर्ट:-युवा चौपाल ट्रस्ट के पपुराम जी गोदारा ने बताया कि यूवा चौपाल ट्रस्ट के सदस्य ठाकराराम कड़वासरा की तरफ से होली स्नेहमिलन का आयोजन किया गया!कार्यक्रम की सबोधित करते हुए ट्रस्ट सरंक्षक बनाराम जी डूडी ने कहा कि असहाय की मुसीबत में की हुई सेवा एवं सहयोग सबसे बड़ा धर्म होता है !डालूराम जी वकील एवम एडिशनल एसपी गुमनाराम जी लेगा ने कहा कि समाज के इन युवाओं द्वारा एक ग्रुप बनाकर जो मुहिम चलाई है वो प्रत्येक समाज के लिए राम बाण साबित हो रही है!जिला परिषद सदस्य खेराज राम जी हुडडा एवम एसी साहब सोनाराम जी ने कहा कि ये एक ऐसा प्लेट फार्म है जिसके तहत सभी वर्गों के लोगो की सेवा व सहयोग करने का मौका मिलता है !यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण जी गोदारा एवम शिव प्रधान महेंद्र जी जानी ने कहा कि समाज को एकजुट रहकर निस्वार्थ भाव से छतीस कोम के लोगो का मुसीबत में सहयोग करने के साथ साथ शिक्षा में बढ़ावा देने की बात कही!पूर्व जिला परिषद सदस्य नरसिंह कड़वासरा एवम संतोष कुमार ने कहा कि पुण्य की इस मुहिम को निरंतर आगे बढाने हेतु पार्टियों से ऊपर उठकर प्रेम भाव से कार्य करने की सलाह दी!कोषाध्यक्ष जोगाराम जी सारण एवम पपुराम जी गोदारा ने पिछले कई वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत कर बताया कि पिछले वर्षों से आज दिन तक करीबन 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई!ठाकराराम जी कड़वासरा एवम जिला एनएसयूआई राजेन्द्र कड़वासरा ने सभी का आभार व्यक्त किया! फोटो:-युवा चौपाल ट्रस्ट के स्नेहमिलन में उपस्थित युवा सदस्य
