DESH KI AAWAJ

देरांठू मे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की जोर शोर से तैयारिया

मुकेश वैष्णव /दिव्यांग जगत/अजमेर

देरांठू मे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की जोर शोर से तैयारिया

अजमेर – नसीराबाद के नजदीकी कस्बे देरांठू मे आज कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कस्बे के सभी मन्दिरों मे ठाकुर जी को स्नानादि कराकर , सुगंधित द्रव्यो से नहलाकर विविध प्रकार से श्रृंगार कर झाकियां सजाई गई । आज मन्दिरों मे पुजारियों के साथ भक्त गण भी जोर शोर से कृष्णा के जन्मोत्सव मे लगे हुए हैं । जहां ढाबा मन्दिर , बडवाल मन्दिर , दगोल्या समाज मन्दिर मे भजन कीर्तन हो रहे है ,वही फडोल्या मन्दिर , बडी तेला मन्दिर , राघुदासजी मन्दिर पर कृष्ण लीला दिखाई जा रही है । रात्रि 12 बजे भगवान कृष्णा के जन्मोत्सव पर सभी मन्दिरों मे सामुहिक महा आरती होगी व खीर , पजेरी व पंचामृत का भोग लगाने के पश्चात प्रसाद वितरित होगा ।

admin
Author: admin