भवानीखेड़ा में दिव्यांगों को स्कूटी वितरण
भवानीखेड़ा में दिव्यांगों को स्कूटी वितरण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के भवानीखेडा कस्बे में बुधवार को स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।कार्यक्रम मे विधायक लांबा सहित पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया,पूर्व उप जिला प्रमुख ताराचंद रावत,पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह रावत,मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत,भवानीखेड़ा सरपंच लीला देवी रावत, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह रावत,बंसीलाल सोनी,विजय कुमार सोनी आदि ने दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी सौंपी। इससे पूर्व भवानी खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह रावत ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। स्कूटी वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक लांबा ने कहा कि समाज सेवा सर्वोपरि सेवा है। दिव्यांगों को स्कूटी मिलने से दिव्यांगों को आवाजाही में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।साथ ही कहा कि गांवों के विकास को लेकर किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा साथ ही विकास में धन की कोई कमी नहीं आएंगी।
भवानीखेड़ा सरपंच रावत ने एक लांबा को अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
गौ सेवकों को सम्मानित किया
कस्बे में लंब वायरस से ग्रसित गायों की सेवा करने वाले गौ सेवक विजय सिंह रावत , महावीर सिंह, हितेंद्र सिंह,गजराज सिंह, संजय सिंह सहित गौ सेवकों का विधायक रामस्वरूप लांबा सहित अतिथियों ने सम्मानित किया।
विधायक लांबा ने की 10लाख की घोषणा
भवानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह रावत ने विधायक लांबा को मुक्तिधाम पर चारदीवारी निर्माण कराने की मांग की जिस पर विधायक लांबा ने 10 लाख की घोषणा की। सरपंच रावत सहित कार्यकर्ताओं ने विधायक लांबा का आभार जताया।
शेष दिव्यांगों को जल्द मिलेगी स्कूटी: भवानीखेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह रावत ने बताया कि भवानी खेड़ा भाजपा मंडल के अधीन 8 ग्राम पंचायतों में शेष दिव्यांगों को जल्द ही स्कूटी मिलेगी। नसीराबाद विधायक ने दिव्यांगों के लिए अपने मद से अनुशंसा कर दी है जल्द ही वित्तीय स्वीकृति जारी होगी।
नवमतदाता अभियान को लेकर की चर्चा
स्कुटी वितरण समारोह से पूर्व देवनारायण मंदिर प्रांगण पर नव मतदाता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नव मतदाता अभियान को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान मंडल महामंत्री चेतन पारीक,धरतीराज रावत,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रामदेव गुर्जर, रामदेव सिंह कास्या, उपाध्यक्ष जसराज चौधरी,युवा मोर्चा अध्यक्ष करण चौधरी,महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु सोनी,युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत,भीम सिंह रावत, बलदेव सिंह, हरिसिंह असंरी, शिवकुमार रील, हरिकिशन सिंह,प्रह्लाद सिंह, सूर्यनारायण सिंह,ओम प्रकाश रावत चाट,कान सिंह,सहित ग्रामीण उपस्थित थे