DESH KI AAWAJ

भाविप द्वारा 25 फरवरी को सावर में होगा सर्व हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन , 11 जोड़े बंधेंगे परिणय सुत्र में

भाविप द्वारा 25 फरवरी को सावर में होगा सर्व हिंदू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन , 11 जोड़े बंधेंगे परिणय सुत्र में

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा सावर द्वारा 25 फरवरी को सर्व हिन्दु समाज का निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। सावर शाखा के सचिव सतेंद्र राव ने बताया कि सवार में परिषद द्वारा प्रथम बार आयोजित सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदू समाज की विभिन्न उप जाती समाज के कुल 11 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधने जा रहे , जिसके अंतर्गत 21फरवरी बुधवार को गणपती निमंत्रण एवं गणपती स्थापना की गई । प्रात: 7 बजे शाखा अध्यक्षा हेमेन्द्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में सभी सदस्य जोडला टेंट हाउस स्थित विवाह सम्मेलन कार्यालय पर एकत्रित हुए एवं बैण्ड बाजे के साथ बस अखाड़ा स्थित गणेश मन्दिर पहुचे। जहां पण्डित भानु शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान से पूजा पाठ करा कर विघ्नहरता भगवान गणपती को विवाह सम्मेलन हेतु निमंत्रण दिया गया। उसके उपरांत सभी कार्यकर्ता सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन स्थल कोठारी गार्डन पहुचे जहां पर पण्डित गण द्वारा गणपती स्थापना की गई । परिषद कार्यकर्ताओं ने गढ़चारभुजा नाथ, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, बामन माता मंदिर, बालाजी मन्दिर जा कर सभी आराध्य देवो को भी विवाह का निमंत्रण दिया। अंत में कार्यकर्ता नेमीनाथ मंदिर जा कर अखण्ड ज्योत प्रज्जलित कर भगवान से निर्विघ्न पूर्णक सभी कार्यक्रम सफल कराने की कामना की। शाखा अध्यक्ष शक्तावत ने बताया कि इस विवाह सम्मेलन में कुछ कन्याएं ऐसी भी जिसके मां नही है ,किसके पिता नही और किसके माता पिता दोनो नही और जीवन व्यापन करने में सक्षम नही है और एक बच्ची मुख बघिर भी हैं। 25 फरवरी रविवार को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन
मुख्य अतिथि रूप में शत्रुध्न गौतम विधायक, केकड़ी शिरकत करेंगे और अध्यक्षता श्याम शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री, भारत विकास परिषद , विशिष्ट अतिथि आशा बागडी प्रधान पंचायत समिति सावर ,विश्वजीत सिंह शक्तावत चेयरमेन नगर पालिका सावर , विजय सैनी विजय मार्बल सावर , घनश्याम सैनी पिंकी मार्वल सावर , जय कुमार साहू कल्याण मार्बल गणेशपुरा , दुर्गाशंकर पारीक अध्यक्ष सावर समाज जयपुर मोजूद रहेंगे । शाखा उपाध्यक्ष ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वर-वधु व आगंतुक मेहमानों का स्वागत कार्यक्रम प्रातः 7 बजे ,अल्पाहार प्रातः 7.30 से 9.30 बजे ,शौभा यात्रा प्रात: 9.30 से 11.30 बजे ,
तोरण प्रातः 11.30 बजे ,
वरमाला मध्यान्ह 12.15 बजे , सम्मान एवं आशीर्वचन मध्यान्ह 12, 15 से माधुर्यभोजन 1.15 बजे से ,पाणिग्रहण संस्कार मध्यान्ह 1.30 बजे से 4 बजे तक एवम साय 4 से उपहार भेंट कर विदाई दी जाएगी ।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी कैलाश चन्द जैन ने बताया कि सर्व हिंदू समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में आर्थिक दृष्टि से असहाय कन्याओं के विवाह के लिए कई भामाशाह ने बढ़ चढ़ आर्थिक सहयोग प्रदान किया और कईयो ने दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की । सावर के निकट की केकड़ी परिषद शाखा ने भी सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए सहयोग राशि प्रदान की ओर इसी तरह भीलवाड़ा , किशनगढ़ , ब्यावर , विजयनगर सहित कई शाखाओ ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया । केकड़ी शाखा सदस्यों ने सावर पहुंच कर विवाह सम्मेलन की तैयारीयो का अवलोकन किया । जिसमे सर्वेश विजय, रामगोपाल सैनी, भगवान माहेश्वरी , दिनेश वैष्णव , विमल कोठरी व नंदकिशोर तिवाड़ी शामिल थे । विनायक निमत्रण कार्यक्रम के
अवसर पर सवार शाखा सचिव सतेंद्र राव , उपाध्यक्ष अविनाश कोठारी, कोषाध्यक्ष सज्जन सिह चोरडिया एवम परिषद शाखा के कई कार्यकर्ता मोजूद रहे।

admin
Author: admin