DESH KI AAWAJ

रासलाना में व्याख्याता ढाका के स्थानान्तरण को रद्द करने की मांग को लेकर सरपंच का अनशन जारी

रासलाना में व्याख्याता ढाका के स्थानान्तरण को रद्द करने की मांग को लेकर सरपंच का अनशन जारी
-नियामत जमाला-
भादरा, 7 अक्टूबर / क्षेत्र के गांव रासलाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के हिन्दी व्याख्याता ओमप्रकाश ढाका के स्थानान्तरण को रद्द करने की मांग को लेकर जहाँ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आंदोलन जारी हैं वहीं व्याख्याता का स्थानान्तरण रद्द करने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत रासलाना के सरपंच भीमसिंह फड़ोलिया का गांव रासलाना में विद्यालय पर बेमियादी अनशन गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा है। गुरुवार को पीएचसी घेऊ की डा.समेस्ता व उनकी मैडीकल टीम ने सरपंच की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की है। सरपंच का कहना है कि मांग माने तक आंदोलन जारी रहेगा।सरपंच के अनशन स्थल पर आज भी तेजपाल बेनीवाल, भोगाराम लाखोटिया, मालाराम, विकेन्द्र सिंह शेखावत, प्रवीण धींधवाल, भरतसिंह लाखोटिया, गोपीराम आदि अनेक ग्रामीण मौजूद थे।उधर विद्यालय में आज अवकाश होने के कारण विद्यार्थी नहीं आए और अवकाश के कारण विद्यालय भी बंद रहा।विदित रहे कि बुधवार को भादरा तहसीलदार जय कौशिक, सीबीईओ ओमपालसिंह व एसीबीईओ रतन इंदलिया ने भी अनशन कारी सरपंच भीमसिंह फड़ोलिया से वार्ता की थी किन्तु अनशन व आंदोलन को समाप्त करने पर कोई सहमति नहीं बनी थी।

admin
Author: admin