DESH KI AAWAJ

देरांठू में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में‌ किया पौधारोपण

देरांठू में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में‌ किया पौधारोपण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम ) में केसर सिंह वरिष्ठ अध्यापक (हिंदी) के जन्म दिवस के अवसर पर उनके द्वारा स्थानीय विद्यालय में पौधारोपण किया गया । इसके अलावा केशर सिंह द्वारा स्थानीय विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मिठाई का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं समस्त स्टाफ ने भी उनको उनके जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं उनकी निरंतर उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल गोयल , अनिल जैन, सुल्तान खोकर , केशर सिह , पवन कुमार महावर, सुशील कपूर, प्रार्थना अग्रवाल ,ज्योति कुमारी, उर्वशी तंवर, गायत्री सोनी, सुरेंद्र कुमार, आशीष दाधीच, ममता ने कुमारी, आशा भाटिया, अशोक मौर्य , नियाज खान, योगेश कुमार शर्मा,मोहन प्रजापत के साथ ही अभिभावक गण एवं ग्राम देरांठू के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित थे।

admin
Author: admin