हिंदू नव वर्ष पर लोहरवाड़ा मे निकाली भगवा हिन्दू विशाल जाग्रति रैली
हिंदू नव वर्ष पर लोहरवाड़ा मे निकाली भगवा हिन्दू विशाल जाग्रति रैली
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के ग्राम लोहरवाड़ा में शनिवार को हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में युवाओँ द्वारा एक विशाल हिन्दू भगवा रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को डीजे की धुन पर लोहरवाड़ा के गणेश मंदिर से शुरू की गई जो लोहरवाड़ा पूरे गाँव में घुमाया गया।
तत्पश्चात बाइक रैली निकाली गई । जिसे ग्राम रामपुरा, जसवंतपुरा से आठ मील होते हुए वापस गणेश मंदिर लाया गया । ग्राम रामपुरा में वीर तेजाजी बासक बाबा धाम के गादीपति रतन लाल प्रजापत ने भगवा रैली के ध्वज को तिलक कर सम्मान किया। लोहरवाड़ा के स्थानीय ग्राम में चैत्र शुक्ला प्रतिपदा भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2079 गुड़ी पड़वा पर इस भगवा हिन्दू जाग्रति रैली, नवरात्र स्थापना एवं चेटीचंड महोत्सव के इस मौके पर स्थानीय ग्राम के सर्व समाज के युवाओं द्वारा गांव में हर गली में भगवा के झंडे लगाए गए और फूलों की बारिश की गई।
इस मौके पर युवा नेता ,कन्हैया लाल जाट, महेंद्र प्रजापत ,नारायण जाट, श्रीराम कलवानिया ,अजय वैष्णव ,राजू वैष्णव ,भवानी शंकर, सुनील शर्मा, जितेंद्र उदय , बलराम ईतड ,अभह वैष्णव ,सोनू वैष्णव ,त्रिलोक शर्मा ,राकेश प्रजापत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे।
