ग्रामीण पत्रकारों ने भरी हुँकार, सरकार हमारी मांगे पूरी करे
ग्रामीण पत्रकारों ने भरी हुँकार, सरकार हमारी मांगे पूरी करे
पत्रकार गावों में बिजली, पानी और स्कूलों में विकास का मुद्दा प्रमुखता उठाएं, कांग्रेस सरकार ग्रामीण पत्रकारों मांगो के लिए हमेशा तैयार – पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड मे बामणियां बाला जी धाम पर ग्रामीण पत्रकार समिति की नसीराबाद उपखण्ड की एक बैठक सत्यनारायण लक्षकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ग्रामीण पत्रकार समिति द्बारा लगातार हर क्षेत्र कि जा रही ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं , एकजुटता होकर पत्रकारों के हितो के लिए की जा रही बैठको के तहत इस बार नसीराबाद उपखंड के देरांठू से पत्रकार मुकेश वैष्णव व जगदीश चौधरी की मेजबानी मे इस बार की बैठक रखी गई । उक्त बैठक में पूर्व में जो मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापनों में जो मुख्य पांच मांगो पर बताया गया की राज्य स्तर पर पत्रकार कोष की स्थापना, पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकारों के निशुल्क टोल, बस व रेल यात्रा, केंद्र व राज्य स्तरीय टोल फ्री और पत्रकारों के अपनी अपनी ग्राम पंचायत में निशुल्क भूखण्ड मय आवास सहित और अधिस्वीकृत पत्रकारों का सरलीकरण कर सभी पत्रकारों इस श्रेणी में लाना आदि मांगो पर बताया की जल्दी ही उक्त मांगो को सरकार विचार क्रियान्वन करें इस हेतु ग्रामीण पत्रकार समिति जल्दी ही उपखण्ड व जिला स्तरीय एक दिवसीय सांकेतिक धरना भी शुरू करेगी।
बैठक में विशिष्ट अतिथि पीसीसी सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया की पत्रकार हमेशा गावों में बिजली, पानी व स्कूलों का मुद्दा हमेशा अपनी खबरों में उठाएं ताकी विकास प्रमुखता से हो सके और बताया की ग्रामीण पत्रकारों के हितों के लिए में और मेरी सरकार हमेशा तैयार है।
विशिष्ट अतिथि जीपीएस जिला अध्यक्ष किशनअवतार पारीक, विजय पराशर अध्यक्ष सरवाड़, अध्यक्ष रणजीत सिंह अरांई, अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौड भिनाय ने भी बताया की पत्रकारों की हितेषी संस्था जीपीएस में ही हम पत्रकारों सुरक्षा निहित है जिसमे हमे सक्रियता से सहयोग करना होगा।
इस अवसर पर नसीराबाद उपखण्ड से सत्यनारायण लक्षकार और सरवाड़ उपखण्ड से विजय पराशर को फिर दो वर्ष के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम संचालन किशनवतार पारीक व जिला सचिव राजेश वर्मा ने किया।
इस मौके पर पूरनमल उदय, जितेंद्र सिंह राठौड़, जितेंद्र उदय, हीरा लाल मेघवंशी, सांवर लाल प्रजापत, कमलेश उदय, तारा सिंह, सत्यनारायण रोल्या, इकरामुद्दीन, रघुनंदन पारीक, महेंद्र प्रजापत, राहुल वर्मा, श्याम सांखला, मुकेश वैष्णव, जगदीश चौधरी सरवाड़ से कैलाश राव बाबा, राजेश शर्मा, बलराम सरवाड़ से भगवान सेन और शिवशंकर सहित कई ग्रामीण पत्रकार उपस्थित थे।