DESH KI AAWAJ

ग्रामीण पत्रकार समिति प्रदेश स्तर की और अग्रसर

ग्रामीण पत्रकार समिति प्रदेश स्तर की और अग्रसर

अब सरकारों को भी पत्रकारों की समस्याओँ पर गंभीर होना होगा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर बुधवार को ग्रामीण पत्रकार समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक अजमेर जिला जीपीएस के अध्यक्ष पुरण मल उदय की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष किशनअवतार पारीक व विशिष्ट अतिथि सुरेद्र चतुर्वेदी , रंजीत सिंह राठौड़, मुकेश वैष्णव, विजय पारासर, सत्यनारायण वैष्णव, पप्पू सिंह राठौड़, घनश्याम सिंह राठौड़ आदि थे ।
उक्त सभी अतिथियों ने भामाशाह पुरण मल उदय जिन्होंने ग्रामीण पत्रकार समिति को कार्यालय उपयोग हेतु अपनी खातेदारी जमीन में से 60 बाई 30 का एक प्लाट ग्रामीण पत्रकार समिति को दान की उसके लिए सम्मान कर आभार व्यक्त किया। बैठक में
सभी अतिथियों ने सयुंक्त रूप से अपने सम्बोधन में बताया की ग्रामीण पत्रकार को अपने कर्तव्य बोध को लेकर पूरी सकारात्मकता के साथ गंभीर होना होगा और अपनी कोई भी समस्या के निराकरण हेतु इस जीपीएस संगठन के माध्यम से पूरी एक जुटता के साथ आगे बढ़ना होगा। इसके लिए एक अभियान से अपने साथियों के साथ प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ना होगा। लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाने वाले पत्रकार आज सरकार की उपेक्षाओं के कारण भी आज कई समस्याओं से घिरा हुआ है इस तरफ भी सरकारों को गंभीर होना होगा ।
इस मौक़े पर अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, पाली व भीलवाड़ा के कई ग्रामीण पत्रकार उपस्थित थे । इस अवसर पर कविराज देवकरण मेघवंशी व कमलेश शर्मा ने श्रंगार रस व हास्य रस कविताओं का रसपास करवाया । जिससे सबका मन मोह लिया ‌।
कार्यक्रम का संचालक राजेश वर्मा ने किया ।

admin
Author: admin