DESH KI AAWAJ

भटियानी में महाशिवपुराण कथा के 5 वें दिन हुआ रुद्राभिषेक

भटियानी में महाशिवपुराण कथा के 5 वें दिन हुआ रुद्राभिषेक

खेड़िया बालाजी प्रांगण में बिछेंगे 5 लाख रुपये की लागत से ब्लॉक : हरेंद्र गुर्जर

भटियानी गांव से खेड़िया बालाजी तक बनेगा सीसी रोड़ : सरपंच प्रतिनिधि प्रह्लाद तेला

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के ग्राम भटियानी में बुधवार को महाशिवपुरण कथा के 5 वें दिन रुद्राभिषेक हुआ। रुद्राभिषेक से पूर्व भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर शिव महिमा की गई । तत्पश्चात शिव की महाआरती कर कथा वाचक रामबालक दास रामायणी द्वारा श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया गया।
कथा में बुधवार को भोलेनाथ के विवाह का वर्णन सुनाया गया की कैसे भोलेनाथ मुंड माला पहनकर भुत प्रेतों को बाराती बनाकर माता पार्वती को ब्याने गए थे।
इस मौके पर शिव विवाह की एक से बढ़कर एक पंडाल में झाँकियाँ भी सजाई गई थी। इस मौके पर युवा नेता हरेंद्र गुर्जर और सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद तेला का माला व साफा से स्वागत किया गया।
इस अवसर प्रधान प्रतिनिधि युवा नेता हरेंद्र गुर्जर ने बालाजी प्रांगण में ब्लॉक रोड़ हेतु 5 लाख की व भटियानी गांव से खेड़िया बालाजी तक सीसी रोड़ बनाने की घोषणा की । जिसका उपस्थित ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने भरपूर स्वागत किया।
उक्त रुद्राभिषेक में मगना गुर्जर, तेजू पटेल, मोती गियाड, दयाल गुर्जर, पुखराज टांक, मिट्ठू बैरवा, रामधन चोयल, सत्तू गुर्जर, श्रवण गुर्जर, घीसा भीचर, पप्पू दगोलिया, रतन चोयल, सुरेश चोयल, पुसाराम गुर्जर, जगदीश प्रजापति सहित कई भक्तगणों ने जोड़े से रुद्राभिषेक पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में भाग लिया।

admin
Author: admin