RPS हीरालाल सैनी को ब्यावर लेकर पहुंची SOG टीम, सरकारी आवास पर हुई तलाशी
Beawar: अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) प्रकरण के आरोपी और निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी (RPS Hiralal Saini) को लेकर एसओजी की टीम सोमवार को ब्यावर पहुंची. इस दौरान टीम सैनी को सीधे उनके न्यायालय परिसर स्थित सरकारी आवास लेकर पहुंची.
हालांकि इस दौरान टीम ने मीडियाकर्मियों से पूरी तरह से दूरी बनाई रखी थी. टीम के किसी भी सदस्य ने सैनी के सरकारी आवास पर की गई कार्रवाई के बारे में कुछ भी नहीं बताया लेकिन जानकारी मिली है कि टीम ने सैनी के साथ उनके सरकारी आवास की पूरी तलाशी ली है. इधर, एसओजी टीम द्वारा सैनी को लेकर ब्यावर पहुंचने की खबर मिलते ही न्यायालय परिसर में कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी.
साथ हीं, काफी देर तक आवास में तलाशी लेने और कार्रवाई के बाद टीम ब्यावर (Beawar news) से लौट गई. बता दें कि महिला पुलिसकर्मी के साथ आरपीएस हीरालाल सैनी का एक स्वीमिंग पूल में अश्लील हरकते करते हुए सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय ने उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद एसओजी ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर वीडियो प्रकरण में पूछताछ के लिए सैनी 17 सितबंर तक रिमांड पर चल रहे है. इस दौरान एसओजी की टीम उनसे प्रकरण को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है.