DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे निकाली क्रान्ति एवं सदभावना रैली

नसीराबाद मे निकाली क्रान्ति एवं सदभावना रैली

आजादी थीम का समापन 15 को नवोदय विद्यालय मे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । सम्पूर्ण देश मे आजादी का पर्व अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । 1857 की क्रान्ति थीम पर नसीराबाद मे भी जिला कलेक्टर के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी कड़ी में गुरुवार को क्रांति एवं सद्भावना रैली का आयोजन उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के सानिध्य मे आयोजित किया गया । जिसके तहत नसीराबाद मे भव्य क्रान्ति एवं सदभावना रैली निकाली गई । रैली मे सभी विधालयो के बच्चों के साथ शहर के सभी गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । उपखण्ड अधिकारी गुप्ता ने बताया कि फार्म जी चौक स्थित स्मारक जो कि 1857 की क्रांति का प्रतीक है से रैली प्रारंभ होकर अहिंसा के पुजारी गांधी सर्किल तक आयोजित की गयी। रैली मे डीप्टी श्री मति पूनम भरगड , सीटी थानाधिकारी कल्पना राठौड़ , सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा , तहसीलदार भवंरलाल सैन सहित विभिन्न स्कूलों के संस्था प्रधान , सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक साथ थे । इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गुप्ता ने कहां कि हमे हमारे शहीदों पर गर्व है , सभी देश वासी प्रेम व भाईचारे से रहे । शहर का सोहार्द बनाये रखे । किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देवे व सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी तरह की वाडसेफ की जानकारी को बिना सोचे समझे फारवर्ड नही करे । जिससे शहर का सोहार्द व शान्ति व्यवस्था खराब हो । रैली के पश्चात रैली मे भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को नसीराबाद के सभी समाजों ने मिलकर अल्पाहार एवं पुरस्कार वितरण किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम 15 को नवोदय विद्यालय मे
आजादी का अमृत महोत्सव 1857 क्रान्ति के तहत उपखण्ड मे चल रहे कार्यक्रम का समापन एवं जिला स्तरीय समारोह एवं प्रर्दशनी शुक्रवार , 15 जुलाई को जवाहर नवोदय विद्यालय नान्दला मे होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अंशदीप होगे वही विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागंवान होगे ।

admin
Author: admin