भादरा: स्वतंत्रता सेनानी सर्राफ को उनकी जयंती पर किया याद
भादरा: स्वतंत्रता सेनानी सर्राफ को उनकी जयंती पर किया याद
–नियामत जमाला —
भादरा, 27 अगस्त / स्वतंत्रता सेनानी लाला सत्यनारायण सर्राफ बैरिस्टर की 118वीं जयंती को शनिवार को अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने स्थानीय नगरपालिका परिसर में उनकी निर्माणाधीन प्रतिमा के सामने उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धापूर्वक मनाया व नमन किया। उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए व उन्हें याद किया । मालचंद राजपुरोहित ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की आजादी के संघर्ष में भादरा के लाला खुबराम सर्राफ व लाला सत्यनारायण सर्राफ चाचा भतीजा की जोड़ी ने अग्रणीय योगदान दिया । इसी कड़ी में भँवर खान कायमखानी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन में लाला सत्यनाराण सर्राफ ने महात्मा गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया था ।इन्हें 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर शाहपुर लाहौर जेल में डाल दिया ।आनन्द भवन इलाहाबाद में 1937 में जवाहर लाल नेहरू जी ने कहा था कि भाई सत्यनारायण आपने देश के लिए बहुत जेल यातनाएं सही है अब देश निकाला भोग रहे हो । यह देश की आजादी के संघर्ष की लड़ाई में आपका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। कार्यक्रम में सुरेंद्र सर्राफ ,कुलदीप सर्राफ,महेश सर्राफ, नवीन सर्राफ ,भँवर खान कायमखानी, काली चरण शर्मा, बलराम शर्मा, मालचंद राजपुरोहित, महमूद भाटी, विनोद शर्मा, संजय सर्राफ, इकबाल खान, हरिसिंह बरोड़, श्योकत आईतान, मुकेश सेवदा, सुशील चाचाण, भूपेंद्र सोनी बूटन, फरियाद खान,सलीम खान खोखर, अलीम खान,डालेश पारीक, सरदार अर्जुन,युगराज टेलटिया,निखिल सर्राफ, लखन सर्राफ,अंकित सर्राफ, सुभाष बेरवाल,प्रदीप सर्राफ, दर्शन बेरवाल,विकाश कुमार ,विशाल कुमार, लालचंद,रज़ाक खान,लक्ष्मण सिंह,एड. राजेश नेहरा आदि मौजूद थे।
फोटो- स्वतंत्रता सेनानी सर्राफ को जयंती पर याद करते कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य