DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे आयोजित ई श्रम कार्ड शिविर में 138 लोगो का हुआ पंजीयन

नसीराबाद मे आयोजित ई श्रम कार्ड शिविर में 138 लोगो का हुआ पंजीयन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मजदूर यूनियन और शारदा मित्तल वाल गोमा के तत्वाधान में नसीराबाद के सेवा मंडी स्कूल शुक्रवार को में ई श्रम कार्ड शिविर आयोजित किया गया । शिविर में लोगो में जागरूकता दिखी । जहां 138 महिला व पुरुषों ने ई श्रम कार्ड बनवाया । जिसमे श्रम विभाग द्वारा अधिकारी संग सेवा प्रदान की । इस दौरान शारदा मित्तल वाल गोमा ने लोगो को कार्ड से होने वाले लाभ की जानकारी दी । जिसमें पंजीकृत श्रमिकों को सरकारी योजनाओ के साथ 2 लाख का दुर्घटना बीमा भी प्राप्त होगा । इस शिविर मे श्रम निरीक्षक प्रियंका चौहान,हरीश गोमा,श्रम विभाग से दीपक , सीएससी केंद्र से गोरी गॉड, मुकेश गॉड ,गर्विता गॉड, तथा यूनियन अध्यक्ष राजकुमार गोरा , एडवोकेट राजेश गोमा, गोमा ई मित्र, यूनियन के पदाधिकारी दुर्गा लाल, टीकम, फूलचंद, हुकुमचंद ,महेंद्र , चुन्नी लाल बेरवा ,चेतन लाल बेरवा, रैंबो वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष लता खोरवाल, ताराचंद चौहान आदि ने भाग लेकर शिविर में अपनी सेवाएं दी ।

admin
Author: admin