श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन किया
श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन किया
रिपोर्ट : धन्नाराम नैण ओसियां
जोधपुर भवन निर्माण मजदुर यूनियन के जिलाध्यक्ष धन्नाराम नैण ओसियां ने न्यु बस स्टेशन ओसियां में श्रमिकों का ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन किया ! जोधपुर भवन निर्माण मजदुर यूनियन जोधपुर के जिलाध्यक्ष धन्नाराम नैण ओसियां ने बताया कि परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर अब असंगठित श्रमिकों के यूनिक लेबर कार्ड बनाए जाएंगे ! इस कार्ड से उन्हें रोजगार की तलाश में आसानी होगी ! इसके तहत श्रमिकों को स्वयं को पंजीकृत कराना होगा ! जिसके बाद उन्हें एक विशेष आईडी मिलेगी ! जिसे श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू होगा ! इस दौरान साधु बाबुराम सियोल मांडियाई खुर्द, अर्जुनदान चारण करनीमाता मथानियां, बाबुलाल जानी थोब, पिंटू भील चांदरख, लक्ष्मण मेघवाल, देवाराम हरिजन, मालाराम मेघवाल धुंधाणीया, ओमप्रकाश मेघवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे !