DESH KI AAWAJ

राशन विक्रेता पर 5834 किलो गेहूं के गबन का आरोप

राशन विक्रेता पर 5834 किलो गेहूं के गबन का आरोप

रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी ने कराया मुकदमा दर्ज

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। अजमेर के आदर्श नगर थाना इलाका स्थित विज्ञान नगर में आवंटित उचित मूल्य की दुकान के दुकानदार पर गरीबों को निशुल्क एवं उचित मूल्य पर वितरण किया जाने वाले गेहूं को गबन करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । आरोपी दुकानदार पर 5834 किलोग्राम गेहूं को गबन करने का आरोप है । जिस के संबंध में जिला रसद विभाग में प्रवर्तन अधिकारी के पद पर तैनात अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आदर्श नगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आदर्श नगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंदपुरम, गुरु नानक स्कूल के पीछे , माकड़वाली रोड , वैशाली नगर एवं हाल जिला रसद अधिकारी विभाग में प्रवर्तक अधिकारी के पद पर तैनात नीरज कुमार जैन ने शिकायत दी है कि विज्ञान नगर में उचित मूल्य दुकानदार के मालिक सतीश चंद्र की दुकान पर दिनांक 9 मई 2022 को दुकान को आवंटित स्टॉक का फिजिकल करने के लिए वे दुकान पर गए थे । जहां पर उन्होंने पाया कि उसको आवंटित गेहूं 5834 किलोग्राम गेहूं को उसने पोस मशीन में इंद्राज नहीं किया और इसके लाभार्थियों को वितरण भी नहीं किया। इस शिकायत पर आरोपी सतीश चंद्र के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/ 7 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की तहकीकात थाने के सब इंस्पेक्टर कन्हैयालाल को सौंपी गई है।

admin
Author: admin