DESH KI AAWAJ

भटियाणी निवासी रामकुमार आर्य ने असिस्टेंट प्रोफेसर लसाडिया(उदयपुर) मे किया पदभार ग्रहण

भटियाणी निवासी रामकुमार आर्य ने असिस्टेंट प्रोफेसर लसाडिया(उदयपुर) मे किया पदभार ग्रहण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियानी निवासी कैलाशचंद नटराज (नायब तहसीलदार) के होनहार पुत्र रामकुमार आर्य ने कॉलेज व्याख्याता (असिस्टेंट प्रोफेसर) संस्कृत पद पर राजकीय महाविद्यालय लसाडिया उदयपुर में पद कार्यग्रहण किया । आर्य पूर्व में रा.उ.मा.वि. अनोपपुरा बेगू चितौड़गढ़ में व्याख्याता संस्कृत पद पर कार्यरत थे । आर्य के पदोन्नत होने पर समस्त ग्राम वासियों ने हाद्बिक बधाई व शुभकामनाएं दी है ।

admin
Author: admin