DESH KI AAWAJ

देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली

देरांठू के महात्मा गांधी ( अंग्रेजी माध्यम ) विद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए निकाली रैली

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र 102 के ग्राम देरांठू के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय विद्यालय के ईएलसी क्लब एवं मतदान साक्षरता क्लब के तत्वाधान में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा ग्राम के विभिन्न मोहल्ले से होती हुई रैली का आयोजन किया । इस रैली में भ्रष्टाचार मुक्त मतदान करने ,मतदान वाले दिन
शत प्रतिशत मतदान करने एवं बिना किसी प्रलोभन एवं भय के मतदान करने से संबंधित नारों का प्रयोग करते हुए छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के स्टाफ ने मिलकर विभिन्न नारे लगवाए जिसमें
आओ सब मिलकर गाएं ,हम देने वोट जरूर जाएं ।
उम्र 18 पूरी है,
मत देना बहुत जरूरी है। सत्य और ईमान से , सरकार बने मतदान से ।
डरने की क्या बात है,
पुलिस प्रशासन साथ है । दारू लालच रुपए नोट, नहीं लेंगे है मन का वोट। हमको यह समझना है, वोट देने जरूर जाना है ।
नारों का प्रयोग करते हुए सब ने मिलकर गांव में जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया । इस अवसर पर शाला इन्चार्ज सुल्तान खोकर, पवन कुमार महावर, केशर सिंह, सुशील‌ कपूर , प्रार्थना अग्रवाल , उर्वशी तंवर, चेतना शर्मा आशीष दाधीच ,दुर्गा प्रसाद मीणा, गायत्री सोनी,आशा भाटिया, अशोक मौर्य,मोहन प्रजापत,एवं ग्राम के सम्मानित नागरिकगण, अभिभावक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

admin
Author: admin