राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने झडवासा मे वितरण की राहत सामग्री
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने झडवासा मे वितरण की राहत सामग्री
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के कई गावों सहित ग्राम झड़वासा में राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने जरूरतमन्दो को फिर राहत सामग्री वितरण कर जरूरतमंदों को राहत प्रदान की।
शुक्रवार को सरपंच भँवर सिंह गौड की अगुवाई में उपरोक्त संस्था द्वारा ग्राम झड़वासा में फिर 14 स्वच्छता कीट पैकेट वितरण किये । जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, चीनी, सोयाबीन, मसाले व साबुन इत्यादि सामग्री थी।
संस्था के फील्ड समन्वक तोताराम उदयवाल, जितेंद्र मेघवंशी, हंसराज और प्रिया ने बताया की उक्त संस्था ने कोविड-19 के माहमारी के दौरान भी ऐसी विकट परिस्थिति में शहरों व गावों में निर्धन परिवारों, प्रवासियों, दिव्यांगों व वंचितों को विभिन्न राहत व जनजागरण अभियान आयोजित कर खाद्य राशन सामग्री पैकेट व स्वच्छता किट वितरण कर राहत प्रदान की थी और पिछले दो दिनों में उक्त संस्था ने फिर ग्राम झड़वासा सहित दिलवाड़ी, धोलादाता न्यारां, मोतीपुरा, भोमाजी का बाडया, केबानिया, भटियानी, ढाल, तिलाना, लोहरवाड़ा व हनुतिया में 157 स्वच्छता किट फिर वितरण कर जरूरतमन्दों को राहत प्रदान की है।