बानसूर में अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन
बानसूर में अग्नीपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन
दिव्यांग जगत पण्डित पवन भारद्वाज
बानसूर उपखंड कार्यालय के सामने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर उपखंड कार्यालय के सामने सत्याग्रह कर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थित सभी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता एवं जनसाधारण को संबोधित करते हुए राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा की केंद्र सरकार की दमनकारी नीति एवं युवाओं को रोजगार के प्रति भ्रमित करने की इस चाल को हर संभव समाप्त किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के साथ खड़ी रहेगी, केंद्र सरकार की यह अग्निपथ योजना जोकि युवा पीढ़ी के लिए एवं एक गरीब तबके के सपनों को आहत करने के लिए लागू की गई है जिससे कि संपूर्ण देश में विरोध व्याप्त है किंतु केंद्र सरकार अपने तानाशाही रवैये के कारण आमजन एवं उन युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ कर रही है जोकि देश के लिए लंबे समय तक रहते हुए अपने प्राणों को बलिदान करने के लिए तत्पर रहता है। ऐसे युवा को भ्रमित करने का केंद्र सरकार कार्य बंद करें, और शीघ्र ही अग्नीपथ योजना को वापस ले तथा केंद्र सरकार द्वारा हर कर्मचारी एवं श्रमिकों के हित में लागू किए गए पूर्व कानून उनमें छेड़छाड़ कर रोजगार परक कानूनों एवं योजनाओं में बदलाव किया है। जिससे की केंद्र सरकार की दमनकारी नीति से हर कर्मचारी, श्रमिक, युवा एवं किसान परेशान है और केंद्र सरकार की इन नीतियों के विरोध में हर संभव कांग्रेस पार्टी इसी प्रकार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। जब तक की केंद्र सरकार इन नए नियमों को वापस नहीं लेगी और पूर्व आधारित भर्ती प्रक्रिया को लागू नहीं कर देगी।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत रही।
इस दौरान वहां बानसूर प्रधान सुमन सुभाष यादव चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, किसान नेता, जयराम पुनिया, सरपंच संघ अध्यक्ष गेंदाराम भैसला, पंचायत समिति सदस्य रामावतार शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव पूर्व अधिशासी अभियंता सज्जन मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भौंरेलाल बागड़ी, पूरण गुर्जर सरपंच, रामावतार सरपंच, विक्रम गुर्जर सरपंच, सरपंच मुकेश जिलोवा, सबलपुरा सरपंच विजेंद्र यादव, कल्याणपुरा सरपंच हरफूल मीणा, सरपंच बहराम का बास दयाराम यादव, होशियार सिंह सरपंच मोठुका, भूपसेड़ा सरपंच सुभाष यादव, शाहपुर सरपंच जलेसिंह यादव, पवन योगी, हंसराज योगी, महेश गुर्जर, कृष्ण मेघवाल, रजनीश पुरोहित, सांवत गुर्जर, महेंद्र गुर्जर सहित अन्य जिलापार्षद, सरपंच गण एवं जनप्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।