DESH KI AAWAJ

शिविर में समस्याओं का हुआ मौके पर ही समाधान

शिविर में समस्याओं का हुआ मौके पर ही समाधान

मुकेश पोटर/दिव्यांग जगत

दौसा । राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक की अध्यक्षता में गुरूवार को डीओआईटी केंद्र में जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं संपर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया गया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवा दिया।दौसा शहर के वार्ड संख्या 45 में रोड लाइट खराब होने की शिकायत पर नगर परिषद् अधिशासी अभियंता को तुरंत टीम भेजकर लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए।सिकन्दरा में आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर वीसी से जुड़े तहसीलदार को आज ही मौके पर जाकर रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में टूटी सड़कों की मरम्मत कराने, सार्वजनिक रास्ते एवं चरागाह से अतिक्रमण हटाने संबंधी,उचित पुलिस कार्यवाही करने,जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र शुद्ध करवाने तथा नगर परिषद से जुड़े परिवादों सहित जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों को मौके पर ही सुनकर विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए 54 परिवादों के सकारात्मक एवं त्वरित निस्तारण के लिए निर्देेशित किया।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर लालसोट मनमोहन मीणा,उपखंड अधिकारी दौसा मूलचंद लूनिया,उपखंड अधिकारी सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा,कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा,सीएमएचओ,एसई विद्युत,एसई पीडब्ल्यूडी सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे एवं उपखंड स्तर से ब्लॉक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

admin
Author: admin