बासक बाबा धाम पर हुआ पोषबडा कार्यक्रम
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
बासक बाबा धाम पर हुआ पोषबडा कार्यक्रम
अजमेर । नसीराबाद के कोटा रोड स्थित बासक बाबा धाम पर आज धाम उपासक रणजीत महाराज के सानिध्य मे पोषबडा कार्यक्रम आयोजित किया गया । साथ ही दुज होने से धाम पर आने वाले भक्तों के की समस्याओं का निवारण भी बाबा ने किया । धाम पर डीएसपी सुनिल सिहाग जिनका स्थानांतरण अजमेर हो गया । उन्होंने भी धाम के दर्शन कर पोषबडा कार्यक्रम मे भाग लिया । पोषबडा कार्यक्रम मे ब्रह्म भोज के साथ धाम पर आये सभी दर्शानार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया ।