पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संगठन नसीराबाद ने मनाया 62वां स्थापना दिवस
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संगठन नसीराबाद ने मनाया 62वां स्थापना दिवस
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद में केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के 62 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा के प्रति समर्पण, और लाखों छात्रों के जीवन में किए गए सकारात्मक योगदान को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद के पूर्व छात्र राजेंद्र राठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया जो विद्यालय की स्थापना के समय इनरोल होने वाले प्रथम 50 छात्रों में से एक थे। सर्वप्रथम इस ऐतिहासिक दिन को और विशेष बनाने हेतु पूर्व छात्रों (अल्युमिनी) का विद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। प्राथमिक विभाग के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने स्वागत गायन, केन्द्रीय विद्यालय गीत, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सभी अल्युमिनी, अजय कुमार प्रधानाध्यापक केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद, रंजीत कुमार पीजीटी ‘इतिहास’ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद, अंबिकेश गॉड, तुलाराम यादव,श्रीमती कृष्णा कंवर लेफ्टिनेंट कर्नल बी एल यादवा, आर बी विजय कुमार, शिवेश पी लाला, राजकुमार, सुनील भाटिया, विजय बायल, डॉ प्रांजल बायला, रितेश टॉक, शशांक पी लाल, लोकेंद्र झा एवं अभिषेक कुमार जो आज के ऐतिहासिक दिन को एयर आफिसर का पद प्राप्त करेंगे व स्वाति दास ने अपना संदेश आडियो एवं विडियो के माध्यम से प्रेषित किया है। सभी पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद के वे गौरवशाली हिस्से हैं, जिन्होंने संस्था के मूल्यों को आत्मसात कर जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। इन पूर्व छात्रों ने अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर संस्था के नाम को रोशन किया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य आर सी मीणा ने सभी का स्वागत सत्कार किया। केंद्रीय विद्यालय की प्रासंगिकता और महत्व पर प्रकाश डाला। अल्युमिनियों से अनवरत सम्पर्क में रहने और परस्पर सहयोग की अपेक्षा रखी। उन्होंने कहा कि इस स्थापना दिवस पर, हम अल्युमिनी को मंच प्रदान कर उनके अनुभवों और प्रेरणादायक यात्रा को साझा करने का अवसर दे रहे हैं। यह न केवल वर्तमान छात्रों को प्रेरित करेगा, बल्कि KVS परिवार के बीच एक गहरा भावनात्मक संबंध भी स्थापित करेगा। जो संस्था के गौरवशाली सफर का प्रमाण हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को शिक्षा के प्रति एक समर्पित दृष्टिकोण के साथ की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और एक समान शिक्षा प्रदान करना था। वर्तमान में, KVS पूरे भारत और विदेशों तक फैले हुए। विद्यालय के खेल कप्तान चिराग और हर्षिका चौहान को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा स्काउट गाइड में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय में पधारे हुए सभी सम्मानित अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य राजेश बगड़िया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य में हम आपके बहुमूल्य विचारों को आत्मसात करेंगें और आपके द्वारा दी गई प्रेरणाओं को छात्रों में विकसित करने का हर संभव प्रयास करेंगे तथा भविष्य में इस प्रकार के आयोजन विस्तृत रूप में करेंगे इन सभी अमूल्य उद्गारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।