DESH KI AAWAJ

पौधा रोपण कर ली सार संभाल की भी जिम्मेदारी

रिपोर्ट-धन्नाराम नैण

ओसियां । भाखरों की ढाणी के भोमियाजी का थान, राप्रवि. मेघवालों की ढाणी व भीलों की ढाणी में शनिवार को पौधारोपण किया गया ! इस दौरान पौधे लगाकर इनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया ! साथ ही भाखरों की ढाणी सरपंच देवाराम जाजड़ा ने ग्रामीणों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी ! उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हमें जीवन दायनी प्राण वायु ऑक्सीजन हमें पेड़ पौधों से ही मिलती हैं ! पेड़ पौधों ही बारिश कराने में मददगार होते है ! इससे सभी को पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनका पालन कर उन्हें पेड़ बनाना चाहिए ! इस दौरान सरपंच देवाराम जाजड़ा, किसान नेता भंवराराम सिंवर, जोधपुर भवन निर्माण मजदुर यूनियन जिलाध्यक्ष धन्नाराम नैण, महेंद्र मेघवाल, गायक कलाकार किशनाराम, ओमप्रकाश, खुशाल, तिलोक, दुर्गाराम भील, बजरंग व ग्रामीण मौजूद थे !

admin
Author: admin