DESH KI AAWAJ

जैन युवाओं की पहल,पौधारोपण से बचेगा जीवन

जयपुर- सांसे ना लेनी पड़े उधार ,आओ पौधारोपण करें हर बार श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा महासभा जिला जयपुर द्वारा तीज के पावन अवसर पर महावीर पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जयपुर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा महेश्वरी एवं वार्ड 150 के अध्यक्ष एवं बिल्डिंग समिति के चेयरमैन श्रीमान जितेंद्र जी श्रीमाली, श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद के मानद मंत्री श्री सुनील बक्शी उपस्थित थे। युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल जी जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पार्षद सिविल लाइंस पार्षद श्रीमती रेखा जी राठौर भी उपस्थित थे साथ ही श्रीमान प्रेम जी जैन ,श्रीमती शीला जी जैन ,भव जैन ,श्रीमती अमरावती, जी , श्रीमती रेखा तिवारी ,रजनी जी ,श्रीमती पूजा जी पाठक ,आदि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे पर्यावरण सुरक्षा हेतु सभी ने ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का संकल्प लिया
कार्यक्रम के अंत में युवा महासभा जिला जयपुर मंत्री श्रीमान तरुण जी जैन एवं कार्यक्रम संयोजक टोंक रोड जोन प्रभारी श्रीमती पूनम जी तिलक में सब का धन्यवाद ज्ञापित किया।

admin
Author: admin